Ads.

Monday, August 19, 2013

मुबारकपुर में डायेरिया का प्रकोप जारी, मरने वालों की संख्या पांच

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद मुबारकपुर कस्बे के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को दूषित पेयजल से दो और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। दूषित पेयजल से सोमवार को कस्बे के आजादनगर निवासी जमालुद्दीन (50) पुत्र सफीउल्लाह व पुरासोफी निवासी समीर (2) पुत्र हबीबुर्रहमान की मौत हो गई। इस प्रकार मरने वालों की संख्या अब पांच के करीब पहुंच गई है। दूषित जल से सोमवार को 200 और मरीजों की संख्या बढ़ गई। अब तक कुल मरीजों की संख्या 600 तक पहुंच गई है। सोमवार को गयासुद्दीन (10), मो. सलीम (15), अब्दुल अजीम (6), सबा परवीन (14), हेना परवीन (1), रिफत साहिन (14), नौशाद अहमद (25), नूरबाज (2), मु. वसीम (5), मरियम (3), मुन्नू सोनकर (93) सहित अन्य लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रशासन कड़ा रवैया अपनाए हुए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीबी सिंह अपनी टीम के साथ डेरा डाले हुए हैं। प्रतिदिन उल्टी-दस्त व पानी का नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। नगर पालिका की तरफ से अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। इसकी वजह से कस्बावासियों में आक्रोश व्याप्त है। मुबारकपुर कस्बे के मोहल्ला पुरारानी, पुरासोफी, कोटिया, हैदराबाद, इस्लामपुरा व समौधी सहित दर्जनों मुहल्लों में शुक्रवार की शाम से ही पेयजल आपूर्ति होने के शुरू हुआ उल्टी-दस्त का सिलसिला तीसरे दिन भी नहीं रुका। सोमवार को इसमें एक और मोहल्ला पुरा दुल्हन का भी नाम जुड़ गया। यहां के भी दर्जनों मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आस-पास के सभी स्वास्थ्य केंद्र व प्राइवेट अस्पताल भर गए हैं। इसकी वजह से सभी मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। सोमवार को मरीजों की संख्या 400 से बढ़कर 600 पहुंच गई यानी डायरिया व उल्टी दस्त रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चार टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीमें भी लगाई गई हैं जो प्रत्येक मोहल्लों में घूमकर क्लोरीन की गोली व अन्य दवाएं वितरित कर रही हैं।
सीएमओ डा. वीबी सिंह के साथ डिप्टी सीएमओ डा. परवेज अपनी टीम के साथ कैंप किए हुए हैं। खुद एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। सीएमओ डा. सिंह ने बताया कि स्थिति को हरसंभव नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जो लोग दो दिनों पूर्व के दूषित जल को पिए हैं, उनकी हालत बिगड़ रही है।

Tuesday, January 24, 2012

UP Election: A New Way Asking For Vote

सर पटक और सर पट उम्मीदवार बना आकर्षण का केंद्र


मुबारकपुर विधान सभा से लगभग एक दर्जन नामांकन पत्र भरने वालों में एक नाम ऐसा भी है जिसका अनोखा और हास्यपूर्ण परचार अभियान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, यधपि इसने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है लेकिन इसके अधभुत परचार अभियान ने इसे सर पटक और सरपट उमीदवार का नाम दे दिया है, वह किसी सभा के द्वारा या अन्य उम्मीदवारों की भांति हाथ जोड़ कर लोगों से वोट नहीं मांगता बल्कि वह सरपट दौड़ते हुए लोगों के पैरों पर अपना सर पटक कर आशीर्वाद मांगता है। रमेश राजभर नामक या दिलचस्प उम्मीदवार अटर्दिहा गाँव का रहने वाला है।
        
           आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर रमेश अपने घर के किसी सदस्य को लेकर साइकल से ही इलेक्शन के प्रचार प्रसार के लिए निकल जाते हैं, लेकिन किसी क्षेत्र में पहुँचते ही वो अपनी खटारा साइकल को एक किनारे पैर फेंक देते हैं और फिर स्टार्ट होती है इनकी सर पटी और सर पटकी । बिना किसी झिझक के वह अपना सर हर किसी के पैर पर रख देते हैं और आशीर्वाद मांगने लगते है, आशीर्वाद वाला हाथ उनके सर पर पड़ने के बाद ही वह पैर छोड़ते हैं । पुरूष हो या महिला बूढ़े हों या बच्चे हर किसी के पैर को वह अपनी मोक्ष प्राप्ति का रास्ता समझते हैं । 



Friday, December 31, 2010

Happy New Year 2011

Tu Jab Bhi Koi DUA Kare
Mera RAB Tujhe Woh Ata Kare

Teri Jholi Khushiyon se Bhari Rahe
Bin Mange bhi Sab Ata Kare

Tere Haath Uthe Baad Me
Mera Rab Woh Pahle Ata Kare



Ameen

Saal Ka Aakhri Din Hai

Abhi Kuch Dhoop Hai Lekin
Zara Si Dair Ko Taih Hai Keh" Akhir Shaam Hona Hai

Haqiqat Ya Kahani Jo Bhi Hai Anjam Hona Hai
Chalo Mil Beth K Apne Khasare Baant Lete Hain !

Sab He Rang " Jugnu" Aor Sitare Baant Lete Hain
Zara Si Dair Ko Taih Hai Keh" Akhir Shaam Hona Hai
Haqiqat Ya Kahani Jo Bhi Hai Anjam Hona Hai !

To kiun Na Kuch Shaam Se Pehle
Jo Kuch Ghariyaan Mayyassar Hain
Unhi Mein Zindgi Kar Lain
Koi Ehsaas Ki Shamma Jala Kar
Inn Andheron Main
Koi Dam Roshni Kar Lain !
Chalo Hum Dosti Kar Lain
Zara Si Dair Ko Taih Hai Keh" Akhir Shaam Hona Hai
Haqiqat Ya Kahani Jo Bhi Hai Anjam Hona Hai !

Tuesday, December 28, 2010

Goongi Ho Gayi Aaj Kuch Zuban Kehte Kehte

Goongi Ho Gayi Aaj Kuch Zuban Kehte Kehte,
Hichkicha Gaya Main Khud Ko Musalman Kehte Kehte.

Ye Baat Nahi Ke Mujh Ko Us Par Yaqeen Nahi,
Bas Dar Gaya Khud Ko Sahib-E-Imaan Kehte Kehte.

Taufeeq Na Hui Mujhe Ek Waqt Ki Namaz Ki,
Aur Chup Hua Moazzan Azaan Kehte Kehte.

Kisi Kafir Ne Jo Pucha K Ye Kya He Mahina,
Sharam Se Pani Hua Main Ramzaan Kehte Kehte.

Meri Almari Me Gard Se Ati Kitaab Ka Jo Pucha,
Main Garh Gaya Zameen Me Quraan Kehte Kehte.

Ye Sab Sun Ke Chup Saadh Li “IQBAL” Us Ne,
Yun Laga Jaise Ruk Gaya Ho Mujhe Haiwaan Kehte Kehte

Ads