map-generator.net |
Ads.
Sunday, January 29, 2012
Tuesday, January 24, 2012
UP Election: A New Way Asking For Vote
सर पटक और सर पट उम्मीदवार बना आकर्षण का केंद्र
मुबारकपुर विधान सभा से लगभग एक दर्जन नामांकन पत्र भरने वालों में एक नाम ऐसा भी है जिसका अनोखा और हास्यपूर्ण परचार अभियान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, यधपि इसने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है लेकिन इसके अधभुत परचार अभियान ने इसे सर पटक और सरपट उमीदवार का नाम दे दिया है, वह किसी सभा के द्वारा या अन्य उम्मीदवारों की भांति हाथ जोड़ कर लोगों से वोट नहीं मांगता बल्कि वह सरपट दौड़ते हुए लोगों के पैरों पर अपना सर पटक कर आशीर्वाद मांगता है। रमेश राजभर नामक या दिलचस्प उम्मीदवार अटर्दिहा गाँव का रहने वाला है।
आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर रमेश अपने घर के किसी सदस्य को लेकर साइकल से ही इलेक्शन के प्रचार प्रसार के लिए निकल जाते हैं, लेकिन किसी क्षेत्र में पहुँचते ही वो अपनी खटारा साइकल को एक किनारे पैर फेंक देते हैं और फिर स्टार्ट होती है इनकी सर पटी और सर पटकी । बिना किसी झिझक के वह अपना सर हर किसी के पैर पर रख देते हैं और आशीर्वाद मांगने लगते है, आशीर्वाद वाला हाथ उनके सर पर पड़ने के बाद ही वह पैर छोड़ते हैं । पुरूष हो या महिला बूढ़े हों या बच्चे हर किसी के पैर को वह अपनी मोक्ष प्राप्ति का रास्ता समझते हैं ।
Subscribe to:
Posts (Atom)